द्रविड़ को हटाने की माँग सही नहीं

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (18:28 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में खराब फार्म में चल रहे राहुल द्रविड़ का बचाव करते हुए उनके पूर्व साथी अजय जडेजा ने कहा कि द्रविड़ को हटाने की माँग सही नहीं है।

जडेजा ने कहा कि द्रविड़ को मुंबई में होने वाले अंतिम एकदिवसीय मैच से हटाने की माँग गलत है। आप दो या तीन मैच से आकलन नहीं कर सकते। कुछ मैच पहले तक वह महान बल्लेबाज था और अब कुछ उसे टीम से हटाना चाहते हैं। इसका कोई मतलब नहीं बनता?

पूर्व पाकिस्तानी कप्तानी जावेद मियाँदाद ने हाल में अपने एक कालम में सचिन तेंडुलकर से एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कहा था। जडेजा ने इस पर कहा कि प्रत्येक को अपने निजी विचार रखने की स्वतंत्रता ह ै, लेकिन सचिन अब भी सर्वश्रेष्ठ है और पिछले कई वर्षों से नियमित रन बना रहे हैं।

जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स की भी आलोचना की जिन्होंने ट्वेंटी-20 विश्व कप की खिताबी जीत के जश्न को लेकर टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि जश्न मनाने का हमें अधिकार है। हमने ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता और यह बड़ी उपलब्धि है। मुझे लगता है कि किसी को भी हमारी जीत या जश्न से शिकायत नहीं होनी चाहिए।

महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी पर टिप्पणी करते हुए जडेजा ने कहा कि उनकी कप्तानी पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा। उन्होंने अभी पारी की शुरुआत की है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]