धोनी ने कंपनियों को धर्मार्थ कार्यों में लगाया

Webdunia
रविवार, 15 मई 2011 (19:33 IST)
यह एमएस धोनी ब्रांड का कमाल है जिसने पेप्सिको, एयरसेल, टीवीएस, टाइटन, रीबॉक और आम्रपाली ग्रुप जैसे बड़े नामों को धर्मार्थ कार्यों की ओर आकर्षित किया है।

ये कंपनियां धोनी के चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सिरीज का प्रायोजन कर रही हैं। जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य एमएस धोनी चैरिटेबल फांउडेशन और रिती स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा पिछले साल अक्टूबर में ये सिरीज शुरू की गई थी।

जहां रीयल एस्टेट फर्म आम्रपाली ग्रुप इस सिरीज के प्रायोजकों में हाल ही में शामिल हुआ है, वहीं पेप्सिको ने इस साल के अंत तक चुने जाने वाले खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट प्रशिक्षण का खर्चा उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।

रिती स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने बताया ऐसा पहली बार है कि आम्रपाली ग्रुप ने टूर्नामेंट के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप में जीत के बाद ब्रांड धोनी नई ऊँचाइयों पर पहुंच गया है और कंपनियां इस पहल को समर्थन देने के लिए आगे आ रही हैं।

अधिकारी ने कहा एयरसेल ट्रॉफी टूर्नामेंट के दस मैच इस साल अक्टूबर-नवंबर में पूरे होने के बाद पांच या छह अंड र-19 खिलाड़ियों का चयन ऑस्ट्रेलिया में औपचारिक क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा, जिसका खर्च पेप्सिको उठाएगी । ( भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?