पर्सी सोन का स्थान जल्दी भरेगा

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (12:09 IST)
पर्सी सोन के निधन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्द ही कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त करेगी। बड़ी आंत के ऑपरेशन में आई पेचीदगी के कारण रविवार को उनकी मृत्यु हो गई थी।

न्यूजीलैंड के सर जॉन एंडरसन और मलेशिया के प्रिंस टुंकू इमरान इस दौड़ में सबसे आगे हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष जून के तीसरे हफ्ते में आईसीसी की सालाना बैठक की अगुवाई करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के 57 वर्षीय सोन पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे और आंत के ऑपरेशन में आई पेचीदगियों के कारण उन्हें केप टाउन के डरबनविले क्लीनिक में भर्ती किया गया था। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सोन ने जून 2006 में पाकिस्तान के एहसान मनी के बाद आईसीसी का यह पद संभाला था।

उनका कार्यकाल 2008 में समाप्त होना था लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार और ईसीबी के मुखिया डेविड मोर्गन के बीच कार्यकारी बोर्ड के वोट बराबर बंटने के बाद इसे इसे 2009 तक बढ़ा दिया गया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे