पहले वन-डे के प्रति मायूसी

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:25 IST)
अगर टिकटों की बिक्री को भारतीय टीम की आमद के बाद बांग्लादेशियों के जोश और जज्बे की बानगी मानें तो मायूसी ही हाथ लगेगी, क्योंकि भारत-बांग्लादेश एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिरीज के पहले मैच के अभी महज 30 फीसदी टिकट बिके हैं।

पहला वन-डे 10 मई को मीरपुर में होना है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टिकट समिति के सदस्य सचिव अली हुसैन के मुताबिक टिकट बिक्री जोर ही नहीं पकड़ रही है।

उन्होंने कहा कि बिक्री के पहले दिन महज 30 फीसदी टिकट बिके जो हमारी उम्मीदों से बहुत कम हैं। मजे की बात है कि दूसरे वन-डे के टिकट खरीदने के लिए ज्यादा मारामारी है। दरसअल दूसरा वन-डे शनिवार को है और बांग्लादेश में शुक्रवार तथा शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होता है।

वैसे टिकट समिति को उम्मीद है कि आखिरी दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार टिकटों की बिक्री जोर पकड़ेगी और सभी टिकट बिक जाएँगे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?