पहले वन-डे में उत्सव-सा माहौल

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:54 IST)
भारत और बंगलादेश के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिरी ज का पहला मुकाबला मीरपुर के लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था।

स्टेडियम के बाहर लाइन में खड़े हजारों लोग इस मैच को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे। हालाँकि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ।

15 लाख की आबादी वाले शहर मीरपुर में यह तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा था और इसे लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बनता था।

स्टेडियम के मुख्य गेट के बाहर 50 फीट का बैट रखा हुआ था और युवाओं ने तो अनेक बार इस पर हस्ताक्षर कर बांग्लादेश टीम को शुभकामनाएँ दीं।

मैच के पहले लाल सूरज वाला हरे रंग का बांग्लादेशी झंडा, मुखौटा, स्टीकर और राष्ट्रीय टीम की जर्सी की जबरदस्त बिक्री हुई। हालाँकि बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई लेकिन दर्शकों ने पूरे धैर्य के साथ इसका इंतजार किया।

मैच शुरू होने के बाद दर्शकों ने अपने युवा खिलाडि़यों की जमकर हौसला अफजाई की।

मीरपुर लकड़ी के सामान और साड़ी के लिए मशहूर है, लेकिन फिलहाल तो यहाँ लोगों के सिर पर क्रिकेट का बुखार ‍िसर चढ़कर बोल रहा था। यहाँ तक कि रिक्शा वालों ने भी मैच देखने के लिए अपने काम से तौबा कर ली।

मीरपुर स्थित यह क्रिकेट स्टेडियम भी काफी खूबसूरत है। बहरहाल इसकी खूबसूरती और एक शानदार मुकाबले की आस दर्शकों में रोमांच पैदा कर रही थी और सभी रास्तों ने मानो अपना रुख स्टेडियम की तरफ कर लिया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या