पाक टीम प्रभावित नहीं-मलिक

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (23:54 IST)
कप्तान शोएब मलिक ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट में हाल की उठापठक से उनकी टीम प्रभावित नहीं है और उसका पूरा ध्यान अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप पर लगा हुआ है।

मलिक ने लाहौर से कांफ्रेंस के जरिये कहा कि हमारे पाकिस्तान में तीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए है और वे सभी काफी अच्छे रहे हैं। मैं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण से संतुष्ट हूँ और उन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया है।

पाकिस्तानी टीम की ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के लिए तैयारियाँ खिलाड़ियों और वरिष्ठ प्रशासकों के बीच मतभेद की खबरों मोहम्मद युसुफ, इंजमाम उल हक, अब्दुर रज्जाक और इमरान फरहत के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने तथा शोएब अख्तर की अनुशासनात्मक समस्या से प्रभावित हुई है।

मलिक ने कहा कि यह फिलहाल मुश्किल क्षण है, लेकिन मेरा ध्यान टीम पर केन्द्रित है। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में अपनी टीम की उम्मीदों के लिए तूफानी गेंदबाज शोएब पर निर्भर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा स्पैल मैच जिताने के लिए काफी है और हमारी प्राथमिकता तेज गेंदबाज है ं, जो हमारी ताकत है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या