पारी की शुरूआत करेंगे अट्‍टापटु

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (18:10 IST)
चयनकर्ताओं से मतभेदों के बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी करने वाले मर्वन अट्‍टापटु अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पारी का आगाज करेंगे।

श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा अट्‍टापटु एक सलामी बल्लेबाज हैं। इसमें कोई संशय नहीं है कि हमारे पास विभिन्न स्थानों के लिए अन्य बल्लेबाज शामिल हैं, इसलिए उनका काम सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरना ही होगा।

उन्होंने कहा हमें देखना है कि प्रत्येक खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है लेकिन अनुभव सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

इस बीच श्रीलंका के खेलमंत्री गामिनी लोकुगे ने कहा कि सभी समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है। लोकुगे ने नाराज अट्‍टापटु को टीम में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी।

लोकुगे ने कहा टीम मजबूत है। सभी समस्याओं का निदान हो चुका है। अब हमें सिर्फ जीत का इंतजार है। र्र्ंं
जयवर्धने ने कहा कि आफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शेन वॉर्न के रिकॉर्ड तोड़ने के लिये कोई दबाव नहीं डालना चाहिए।

मुरलीधरन टेस्ट मैचों के नौ विकेट हासिल कर वार्न के रिकार्ड को तोड़ देंगे। अब तक उनके नाम 700 टेस्ट विकेट हैं। कप्तान ने कहा अगर वह ऑस्ट्रेलिया में इस रिकार्ड को तोड़ सकता है तो यह शानदार है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो वह इसे बाद में हासिल कर लेगा। लेकिन हमें इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

श्रीलंका टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होगी, जहाँ पर वह आठ नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?