पुणे वॉरियर्स की 7 विकेट से शानदार जीत

Webdunia
सोमवार, 11 अप्रैल 2011 (00:05 IST)
पुणे वॉरियर्स न े इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे चरण क े पहल े ह ी मै च मे ं 7 विके ट क ी शानदा र जी त क े सा थ अपन ा अभिया न शुर ु किया । आईपीए ल मे ं न ई टी म, न ए कप्ता न औ र न ए खिलाड़ियो ं क े सा थ युवरा ज सिं ह क ी अगुआ ई मे ं उतर ी पुण े क ी टी म न े खे ल क े ह र क्षेत् र मे ं अपन ी श्रेष्ठत ा सिद् ध की।

किंग्स इलेवन पंजाब न े 45 र न प र 6 विके ट खोन े क े बा द रेयान मैक्लारेन क े नाबा द अर्धशत क (51) क ी मद द स े किस ी तर ह 20 ओव र मे ं 8 विके ट क े नुकसा न प र 112 र न बनाए थे । जवा ब मे ं पुण े न े 41 गें द शे ष रहत े 13.3 ओव र मे ं ह ी जी त क े लि ए 113 र न बन ा डाले । मिथुन मिन्हास ने 35 और जेसी राइडर ने 31 रन बनाने में सफलता पाई, जबकि युवरा ज सिं ह 21 औ र रॉबि न उथप्प ा 22 रनो ं प र नाबा द रहे।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन और उनका यह फैसला सही नहीं हुआ साबित हुआ क्योंकि देखते ही देखते किंग्स का बल्लेबाजी क्रम शुरुआत के 4 ओवर में ही दम तोड़ गया।

पुणे के थॉमस ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर एडम गिलक्रिस्ट (1) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर श्रीकांत वाघ ने शॉन मार्श (1) को आउट करके टीम को दूसरा झटका दिया।

पॉल वालथाटी (6) तीसरे ओवर में आउट हो गए। उन्हें भी थॉमस ने ही अपना शिकार बनाया, जबकि चौथे ओवर में दिनेश कार्तिक को श्रीकांत ने आउट किया। इस तरह मैच की 21 गेंदों के भीतर पंजाब के चार प्रमुख बल्लेबाज पैवेलियन कूच कर गए थे, तब टीम का कुल स्कोर केवल 9 रन ही था।

पंजाब के सन्नी सिंह जब 12 रन के निजी स्कोर पर थे, तब दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। नाय र भ ी बिन ा किस ी करिश्म े क े आउ ट ह ो गए । पंजाब कितना लाचार है इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि मैच के 9 ओवर की समाप्ति पर वह 45 रनों पर 6 विकेट खो चुका है। बाद के 11 ओवरों मे रेयान मैक्लारेन ने मोर्चा संभाला और 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर किसी तरह स्कोर को 112 तक पहुँचाया। (वेबदुनिय ा न्यू ज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे