पैटिसन ने न्यूजीलैंड को 150 पर ढेर किया

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (16:09 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को शुरू हुए यहां सिरीज के दूसरे टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को चाय के विश्राम से पहले ही 150 रन पर ढेर करने में सफल रहा।

पिछले सप्ताह अपने पदार्पण मैच में ही नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने 21 वर्षीय पैटिसन ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए। बारिश के कारण चाय के विश्राम के बाद का अधिकतर समय का खेल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने तब एक विकेट पर 12 रन बनाए थे। फिल ह्यूज चार रन बनाकर आउट हो गए। स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर सात और उस्मान ख्वाजा एक रन पर खेल रहे थे।

न्यूजीलैंड को डेनियल विटोरी की बहुत कमी खली जिन्होंने पिछले मैच की पहली पारी में 96 रन बनाए थे। पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्होंने खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही अंतिम एकादश से हटने का फैसला किया। डीन ब्राउनली ने बल्लेबाजी में अपनी प्रभावशाली फॉर्म जारी रखा। उन्होंने पैटिसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 56 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के आखिरी तीन विकेट चार रन के अंदर गिरे। पिच पर काफी घास थी और बेलेरीव ओवल के ऊपर आसमान में बादल छाए रहने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए आदर्श स्थिति बन गई। ऐसे में माइकल क्लार्क का टॉस जीतकर महत्वपूर्ण साबित हुआ। उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के अगुआ पीटर सिडल ने शुरू में टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने 52 रन देकर तीन विकेट लिए। बाएं हाथ के गेंदबाज माइकल स्टार्क को दो विकेट मिले। मार्टिन गुप्टिल मैच के दूसरे ओवर में ही आउट हो गए, जबकि जेसी राइडर अगले ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

रॉस टेलर (6) भी पगबाधा होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने तीसरे अंपायर का सहारा लिया जिन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को सही करार दिया। केन विलियमनसन (6), सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (16) और रीस यंग (0) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाए जिससे लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 83 रन हो गया। इसके बाद डग ब्रेसवेल 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि टिम साउथी ने 18 रन बनाकर बाहर जाती गेंद को छेड़ने की सजा भुगती। पैटिसन ने इसके बाद आखिरी दो विकेट लिये। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या