बांग्लादेश टीम इंडीज में ही तैयारी में जुटी

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (21:11 IST)
विश्व कप के पहले ही दौर में भारत को बाहर का रास्ता दिखाने वाले बांग्लादेश ने टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश दौरे को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज में ही तीन दिनों का अभ्यास शिविर शुरू कर दिया है।

बांग्लादेश की टीम 24 अप्रैल को बारबाडोस से स्वदेश के लिए रवाना होगी, लेकिन उससे पहले के समय को यूँ ही जाया नहीं जाने देना चाहती है। उसे पता है कि टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे के दौरान पलटवार करेगी और उसके लिए वे पहले से ही तैयार हो रहें हैं। विश्व कप में बांग्लादेश की टीम अपने अंतिम सुपर आठ मैच में मेजबान वेस्टइंडीज से हारकर 7वें स्थान पर रही।

बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि चूँकि भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले उनके पास पर्याप्त समय नहीं है, लेकिन हम अपनी फिटनेस और क्षेत्ररक्षण को दुरुस्त करना चाहते हैं।

बशर ने कहा कि ये चीजें हमारे लिए समस्या का कारण हैं। उन्होंने कहा कि विश्व कप में लगभग डेढ़ महीने के लम्बे दौरे के बाद निश्चित तौर पर खिलाड़ी घर में कुछ आराम करना चाह रहे होंगे, जो मात्र सात दिनों का ही हो सकता है।

उन्होंने कहा- हम 26 अप्रैल की दोपहर तक ढाका पहुँचेंगे और भारतीय टीम सात मई को यहाँ पहुँचेगी इसलिए हमारे पास बहुत कम समय है। भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद बांग्लादेशी टीम के कोच का पद छा़ेड रहे डेव व्हाटमोर ने टीम के खिलाड़ियों को हिल्टन होटल के नजदीक समुद्र किनारे तीन दिन अभ्यास करने को कहा है।

बशर ने कहा कि जब हमारे पास कुछ करने को नहीं है तो हम क्यों इन तीन कीमती दिनों को जाया करें। हम कम से कम एकदिवसीय श्रृंखला जीतना चाहते हैं और एक टेस्ट ड्रॉ कराना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत जबर्दस्त जवाबी हमला करेगा क्योंकि उन्हें विश्व कप से बाहर कराने में हमारी भूमिका ही महत्वपूर्ण रही है। भारत को 10 मई से बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?