बांग्लादेश टीम इंडीज में ही तैयारी में जुटी

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (21:11 IST)
विश्व कप के पहले ही दौर में भारत को बाहर का रास्ता दिखाने वाले बांग्लादेश ने टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश दौरे को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज में ही तीन दिनों का अभ्यास शिविर शुरू कर दिया है।

बांग्लादेश की टीम 24 अप्रैल को बारबाडोस से स्वदेश के लिए रवाना होगी, लेकिन उससे पहले के समय को यूँ ही जाया नहीं जाने देना चाहती है। उसे पता है कि टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे के दौरान पलटवार करेगी और उसके लिए वे पहले से ही तैयार हो रहें हैं। विश्व कप में बांग्लादेश की टीम अपने अंतिम सुपर आठ मैच में मेजबान वेस्टइंडीज से हारकर 7वें स्थान पर रही।

बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि चूँकि भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले उनके पास पर्याप्त समय नहीं है, लेकिन हम अपनी फिटनेस और क्षेत्ररक्षण को दुरुस्त करना चाहते हैं।

बशर ने कहा कि ये चीजें हमारे लिए समस्या का कारण हैं। उन्होंने कहा कि विश्व कप में लगभग डेढ़ महीने के लम्बे दौरे के बाद निश्चित तौर पर खिलाड़ी घर में कुछ आराम करना चाह रहे होंगे, जो मात्र सात दिनों का ही हो सकता है।

उन्होंने कहा- हम 26 अप्रैल की दोपहर तक ढाका पहुँचेंगे और भारतीय टीम सात मई को यहाँ पहुँचेगी इसलिए हमारे पास बहुत कम समय है। भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद बांग्लादेशी टीम के कोच का पद छा़ेड रहे डेव व्हाटमोर ने टीम के खिलाड़ियों को हिल्टन होटल के नजदीक समुद्र किनारे तीन दिन अभ्यास करने को कहा है।

बशर ने कहा कि जब हमारे पास कुछ करने को नहीं है तो हम क्यों इन तीन कीमती दिनों को जाया करें। हम कम से कम एकदिवसीय श्रृंखला जीतना चाहते हैं और एक टेस्ट ड्रॉ कराना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत जबर्दस्त जवाबी हमला करेगा क्योंकि उन्हें विश्व कप से बाहर कराने में हमारी भूमिका ही महत्वपूर्ण रही है। भारत को 10 मई से बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास