बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार हैं तिवारी

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (21:58 IST)
भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे से पहले युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कड़ा अभ्यास किया और कहा कि वह आत्मविश्वास से भरे हैं।

कड़कती धूप और उमस की चिंता किए बगैर 21 वर्षीय तिवारी ने स्पोर्टिग यूनियन में कड़ा अभ्यास किया। तिवारी ने बाएँ हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया, जिसमें बांग्लादेशी आक्रमण सिद्घहस्त माना जाता है।

उन्होंने 12 गज की दूरी से फेंकी गई पानी में भीगी टेनिस बॉल से उछाल भरी गेंदों को समझने का अभ्यास किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उछाल भरी पिचें हमेशा से ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती रही हैं।

इस साल के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 99.5 की औसत से रन बटोरकर चयनकर्ताओं की निगाह खींचने वाले तिवारी की एक झलक कैद करने के लिए कैमरामैन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भारी तादाद में यहाँ मौजूद थे।

बांग्लादेश दौरे से पहले भावनाओं के विषय में पूछने पर तिवारी ने जवाब दिया मुझमें काफी आत्मविश्वास है। इस दौरे में भारतीय टीम तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी। एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुने गए इस बल्लेबाज ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सौरव गांगुली से गुर सीखेंगे।

भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके तिवारी को लगता है कि विश्व कप में बांग्लादेश टीम के खिलाफ मिली हार से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा हम वहाँ जीतने के लिए जा रहे है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या