बांग्ला शेरों का शिकार करेगी टीम इंडिया

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:36 IST)
कैरेबियाई जमीन पर बदली हुई बांग्लादेशी टीम के हाथों मिली जिल्लत से तिलमिलाए भारतीय 'सूरमाओं' के सामने घावों पर मलहम लगाने का गुरुवार को शानदार मौका होगा और विश्व कप में मिली करारी हार का बदला लेने के लिए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शायद ही वे कोई मौका छोड़ेंगे।

कप्तान राहुल द्रविड़ पहले ही कह चुके हैं कि उनका एक ही मकसद है मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करना। मीरपुर के मैदान पर वे क्लीन स्वीप की नींव रखने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

खोई इज्जत और मुकाम हासिल करने का वैसे भी टीम इंडिया को इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा।

टीम प्रबंधन का इरादा मीरपुर में होने वाले पहले दोनों वन-डे मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना और फिर चटगाँव के हरे-भरे मैदान पर बांग्ला टीम के ऊपर आखिरी हल्ला बोलना है।

द्रविड़ ने अपने खिलाडि़यों को इसके लिए पूरी तरह तैयार रहने का हुक्म भी जारी कर दिया है।

हालाँकि द्रविड़ जानते हैं कि यह मुश्किल होगा, क्योंकि बांग्लादेशी टीम अब पहले की तरह 'पिद्दी' नहीं रही और विश्व के ग्रुप चरण में भारत को आसानी से पीटकर वह यह साबित भी कर चुकी है।

द्रविड ने कहा कि बेशक बांग्लादेशी टीम काफी बेहतर हो गई है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है, लेकिन हम भी इरादों के पक्के हैं और यह दिखा देंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या