बारिश बनी नेट प्रैक्टिस में मुसीबत

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2007 (19:29 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को अचानक हुई झमाझम बारिश से नेहरू स्टेडियम का प्रैक्टिस विकेट खराब हो जाने के कारण दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले सोमवार को यहाँ अभ्यास का मौका नहीं मिला।

इस बारिश ने क्यूरेटर रामचंद्रन और पार्थसारथी का काम बहुत ही मुश्किल बना दिया। वे अभी पहले से गीले मैदान को ही खेलने लायक बनाने की कोशिश में जुटे थे कि फिर से मुसीबत आ गई। बारिश की वजह से मंगलवार को होने वाले इस मैच के रद्द होने की आशंका काफी बढ़ गई है।

केरल क्रिकेट संघ की आयोजन समिति के सदस्यों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं, लेकिन पूर्व रणजी खिलाड़ी पी. बालाचंद्रन ने कहा कि अगर और बारिश नहीं हुई तो मैच होगा और भीड़ भी खूब जुटेगी।

बालाचंद्रन ने कहा कि भारत के ट्‍वेंटी-20 विश्व कप जीतने के बाद से क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। अब तक एक करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं और स्टेडियम पूरी तरह भरा होगा।

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि कम से कम ट्‍वेंटी-20 ओवरों का मैच तो संभव हो ही जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट और अंपायरों स्टीव बकनर और सुरेश शास्त्री ने पिच और मैदान का मुआयना किया।

गिलक्रिस्ट और भारत के क्रिकेट मैनेजर लालचंद राजपूत ने कहा कि मौसम को लेकर निराशा के बावजूद उनके खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या