बेदी के निशाने पर मुरलीधरन

Webdunia
मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (19:05 IST)
मुथैया मुरलीधरन जैसे चकर्स के लिए आईसीसी के नियमों में बदलाव करने के लिए आलोचना करते हुए पूर्व स्पिनर बिशनसिंह बेदी ने कहा कि श्रीलंका का ऑफ स्पिनर क्रिकेट का 'दैत्य' है जो इस खेल को बरबाद करके युवाओं के लिये गलत उदाहरण पेश कर रहा है।

बेदी ने एक कार्यक्रम में कहा मुरलीधरन गेंद नहीं गोला फेंकते हैं और वह क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गोला फेंकने वाला है। ऐसे लोग क्रिकेट को खत्म कर रहे हैं और कोई भी इस बारे में कुछ नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा सबसे चिन्ताजनक बात है कि युवा भी उसकी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। आईसीसी ने उसकी तमाम तकनीकी खामियों को नजरअंदाज करके क्रिकेट में एक दैत्य तैयार कर दिया है।

बेदी पहले भी श्रीलंका के इस गेंदबाज के एक्शन की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुरलीधरन अपनी शारीरिक विकलांगता का फायदा उठा रहा है जो बल्लेबाजों के लिए वाजिब नहीं है।

उन्होंने कहा यह एक शारीरिक खामी से फायदा उठाने का मामला है। उन्होंने टेस्ट में 60 बार पाँच विकेट का कारनामा किया है, जो 60 शतक बनाने के बराबर है, यह अनैतिक है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या