ब्रेट ली से भी किया था सटोरिये ने संपर्क

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2010 (17:44 IST)
सटोरियों के क्रिकेटरों से संपर्क करने में मामले में बुधवार को नया मोड़ आया, जब यह खुलासा हुआ कि पिछले साल इंग्लैंड में एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों ब्रेट ली और मिशेल जॉनसन से भी कथित भारतीय सटोरिए ने संपर्क किया था।

ऑलराउंडर शेन वॉटसन और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भी कल खुलासा किया था कि इंग्लैंड में एशेज के दौरान सटोरिये ने उनसे संपर्क किया था और अब ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनेजर स्टीव बर्नार्ड ने आज कहा कि इसी समय ली और जॉनसन के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक ली, जॉनसन और वॉटसन ने उनसे संपर्क करने वाले कथित सट्टेबाज का मोबाइल नंबर अधिकारियों को दे दिया था।

इस कथित सट्टेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के फोन नंबर हासिल करने की भी कोशिश की थी लेकिन उन्होंने कोई भी निजी जानकारी देने से इंकार कर दिया। यह घटना पिछले 7 जुलाई में दूसरे एशेज टेस्ट से पहले हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक इस आदमी के जोर देने पर खिलाड़ियों के एक साथी ने लंदन में टीम होटल रायल गार्ड के बर्टी बार में उसका नंबर लिख लिया था। यह नंबर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनेजर स्टीव बर्नार्ड को दिया गया जिन्होंने इसे आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में इसे शामिल किया। ( भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?