भारत अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ करवाने में सफल

सचिन ने जमाया टेस्ट क्रिकेट में 43वाँ शतक

Webdunia
शुक्रवार, 20 नवंबर 2009 (19:57 IST)
ND
भार त औ र श्रीलंक ा क े बी च यहाँ मोटेरा के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम पर खेले जा रहे जेपी कप-2009 के पहले टेस्ट मैच में खेल के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने कौशल से टेस्ट बचा लिया। टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

रनों से भरपूर विकेट पर सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने पाँचवें विकेट के लिए नाबाद 137 रनों की साझेदारी निभाकर भारत को संकट से निकाल कर टेस्ट ड्रॉ करवाया। सचिन ने आज अपने टेस्ट करियर का 43वाँ शतक लगाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पारी में सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान भी बनाया।

सचिन ने अपने 43वें शतक के लिए 210 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। खेल खत्म होने पर सचिन 100 और लक्ष्मण 51 रनों पर नाबाद रहे।

इस मैच में कुल 7 शतक बने। श्रीलंका की तरफ से माहेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और प्रसन्ना जयवर्धने ने शतक लगाए, जबकि भारत की तरफ से राहुल द्रविड़, महेंद्रसिंह धोनी, गौतम गंभीर और सचिन तेंडुलकर ने शतक बनाए।

आज खेल के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बैटिंग के लिए मददगार विकेट पर जमकर बल्लेबाजी का आनंद उठाया और बिना किसी जोखिम के श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण को बेअसर करते हुए टेस्ट बचा लिया।

आज खेल की शुरुआत में भारत ने अपने कल के स्कोर 190/2 से आगे खेलना शुरू किया। जल्द ही भारत ने अपना तीसरा विकेट अमित मिश्रा (24) के रूप में गँवा दिया। उन्हें मैथ्यूज की गेंद पर दिलशान ने लपक लिया। नाइट वॉचमैन मिश्रा ने गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

इसके बाद खेलने आए मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और गंभीर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों और विश्वास के साथ खेला। दोनों बल्लेबाजों ने लंच तक बिना कोई जोखिम उठाए स्कोरबोर्ड को गति दी। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट करियर का 7वाँ शतक पूरा किया। शतक बनाने के लिए उन्होंने 187 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जमाए।

लंच के बाद गंभीर हेरथ की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में मिडऑफ पर प्रसाद को कैच दे बैठे। गंभीर ने 230 गेंदों पर 114 रन बनाए। गंभीर और सचिन ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

इसके बाद मास्टर-ब्लास्टर का साथ देने वीवीएस लक्ष्मण आए। लक्ष्मण-सचिन ने चायकाल तक भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया। इस दौरान सचिन ने अर्धशतक पूरा किया। लक्ष्मण ने भी अपने रक्षात्मक खेल से श्रीलंकाई गेंदबाजों के हर वार को बेअसर कर दिया। लक्ष्मण ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट का 40वाँ अर्धशतक जमाया।

अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा

भारत 426 और 412/4
श्रीलंका 760/7 (पारी घोषित)
( वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

T20I World Cup के लिये मैकगुर्क और यह ऑलराउंडर होगा ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

IPL 2024 Play off में Neutral Venue के कारण घरेलू दर्शकों के शोर को Miss करेंगी टीमें

अभिषेक शर्मा की तारीफ कर कमिंस ने कहा उसे गेंदबाजी करना बुरे सपने जैसा डरावना

राजस्थान को बारिश ने दिया झटका, कोलकाता के खिलाफ मैच ना होने से हुआ यह नुकसान

MS Dhoni इंतजार करते रहे लेकिन RCB के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ, होगा एक दिन पछतावा