भारत की हांगकांग पर एकतरफा जीत

Webdunia
रविवार, 17 जनवरी 2010 (19:43 IST)
मौजूदा चैंपियन भारत ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित अपने दूसरे ग्रुप 'ए' मैच में यहाँ हांगकांग पर नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की।

भारत ने 34 ओवरों के मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए हांगकांग को 143 रन पर ढेर कर दिया और फिर दस ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (63) और राहुल कन्नौर (नाबाद 62) के अर्धशतक से टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 'मैन ऑफ द मैच' संदीप शर्मा ने हांगकांग के शीर्ष क्रम को झकझोरा। उन्होंने अपने सात ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए।

हांगकांग को विकेटों के बीच दौड़ में अनुभवहीनता का भी खामियाजा भुगतना पड़ा और उसके तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। हांगकांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने शुरू में अलेक्स स्मिथ का विकेट गँवा दिय ा, जिन्हे मनदीप सिंह ने रन आउट किया। इसके बाद विकेट गिरने का क्रम जारी रहा और नौवें ओवर तक उसका स्कोर चार विकेट पर 19 रन हो गया।

आसमान बादलों से घिरा था और संदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया तथा अधिकतर बल्लेबाजों को ऑ फ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट किया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?