भारत प्रभावी जीत के साथ फाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (11:31 IST)
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर त्रिकोणीय वनडे सिरीज के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

श्रीलंका द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 32.2 ओवर में 3 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिय। पिछले मैच में शतक जमाने वाले गौतम गंभीर ने 64 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 63 बनाकर आउट हुए। युवराज सिंह ने 35 और रॉबिन उथप्पा ने 11 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 179 रनों पर ढेर कर दिया।

ईशांत शर्मा ने 41 रन देकर 4 और प्रवीण कुमार ने 31 रन देकर 4 श्रीलंका खिलाड़‍ियों को पैवेलियन की राह दिखाई। कापगडेरा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि जयसूर्या ने 34 और संगकारा ने 33 रन बनाए थे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या