भारत रैंकिंग में पाँचवे स्थान पर

जहीर 'टॉप 10' में पहुँचे

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (12:16 IST)
विश्व कप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन धीरे-धीरे पीछे छूटता जा रहा है और वह बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की जीत की बदौलत ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर जारी मारुति क्रिकेट रेटिंग में पाँचवे स्थान पर पहुँच गया है।

मारुति सुजुकी रेटिंग में भारत ने टीम रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है, लेकिन उसका कोई बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है, मगर बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान शीर्ष दस गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 99 अंकों के साथ शीर्ष पोजीशन पर कायम है जबकि उपविजेता श्रीलंका (92) दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका (81) तीसरे और न्यूजीलैंड (73) चौथे स्थान पर है। भारत 65 अंकों के साथ पाँचवें स्थान पर पहुँच गया है। इंग्लैंड (59) छठे स्थान पर है।

पाकिस्तान अब ू धाबी में श्रीलंका से एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीतने के कारण 45 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुँच गया है। बांग्लादेश 42 अंकों के साथ आठवें स्थान पर फिसल गया है। वेस्टइंडीज (40) नौंवे और केन्या (14) दसवें स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू हैडन (190 अंक) और उनके कप्तान रिकी पोंटिंग (183 अंक) बल्लेबाजी में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (177) तीसरे, इंग्लैंड के केविन पीटरसन (173) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (170) पाँचवे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज माइकल क्लार्क (166) छठे, श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने (163) सातवें, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चन्द्रपाल (160) आठवें, न्यूजीलैंड के स्काट स्टाइरिस (158) नौवें और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (155) दसवें स्थान पर हैं।

श्रीलंका के जादुई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (196 अंक) गेंदबाजी में शीर्ष स्थान पर हैं। मुरलीधरन के बाद अगले चार स्थानों पर तेज गेंदबाजों का दबदबा है। ऑस्ट्रेलिया के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन (186) दूसरे, न्यूजीलैंड के शेन बांड (180) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के शान टेट (176) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के एड्रंयू हाल (169) पाँचवे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड के बाएँ हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी (164) छठे और ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग (160) सातवे स्थान पर हैं।

श्रीलंका के विलक्षण एक्शन वाले तेज गेंदबाज लसित मालिंगा (156) ताजा रैंकिग में पाँचवे से आठवें स्थान पर फिसल गए हैं, जबकि भारत के जहीर खान (153) नौंवे स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के बाएँ हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज चामिंडा वास (150) दसवें स्थान पर हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या