मध्यप्रदेश ने दिल्ली को दो विकेट से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (16:05 IST)
तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने सुबह तीन विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को जगाया लेकिन अपना चौथा मैच खेल रहे उदित बिड़ला की एक छोर से धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर मध्यप्रदेश ने शुक्रवार को यहां दो विकेट से जीत दर्ज करके रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मध्यप्रदेश ने 299 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुबह पांच विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया। अवाना ने सुबह हरप्रीत सिंह (8), टी सुधींद्र (10) और अमित शर्मा (14) को आउट किया लेकिन उदित ने दूसरे छोर से नाबाद 49 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

मध्यप्रदेश ने आठ विकेट पर 300 रन बनाए। मध्यप्रदेश की यह चार मैच में दूसरी जीत है जिससे उसे पांच अंक मिले। उसकी टीम 13 अंक लेकर ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ दिल्ली की नाकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। दिल्ली की यह दूसरी हार है और उसके पांच मैच में दस अंक हैं। उसे अब अपने अंतिम लीग मैच बंगाल पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

नमन ओझा ने कल 107 रन की जोरदार पारी खेलकर मध्यप्रदेश का पलड़ा भारी कर दिया था लेकिन अवाना ने आज जल्द ही दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने कल के अविजित बल्लेबाज हरप्रीत को विकेटकीपर पुनीत बिष्ट के हाथों कैच कराया। हरप्रीत अपने कल के स्कोर में केवल तीन रन ही जोड़ पाए। अवाना ने इसके बाद सुधींद्र को भी विकेट के पीछे कैच कराया लेकिन अमित ने केवल 22 गेंद पर 14 रन जोड़कर उदित के साथ मिलकर मध्यप्रदेश को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। मध्यप्रदेश को जब छह रन की दरकार थी तब अवाना ने अमित की गिल्लियां बिखेर दी लेकिन दिल्ली अप्रत्याशित परिणाम हासिल नहीं कर पाया। अवाना ने 93 रन देकर पांच विकेट लिए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या