मप्र का मुकाबला उप्र से

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2007 (17:44 IST)
मध्य क्षेत्र सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी। मध्यप्रदेश को अपना पहला मैच उत्तरप्रदेश से खेलना है। तीन मैचों की मेजबानी भोपाल को मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र की सीनियर महिला टीम अपना पहला मैच उप्र के खिलाफ 10 से 12 अक्टूबर तक आगरा में खेलेगी। इसके बाद मप्र को अपने तीनों मैच भोपाल में खेलना है।

मप्र को 23 से 25 अक्टूबर तक रेलवे, 29 से 31 अक्टूबर तक राजस्थान और 4 से 6 नवंबर तक विदर्भ से खेलना है। इसी प्रकार सीनियर महिलाओं का वन-डे टूर्नामेंट कानपुर में होगा। मप्र की टीम 15 नवंबर को विदर्भ, 16 नवंबर को उप्र और 17 नवंबर को राजस्थान से खेलेगी।

मप्र की सीनियर पुरुष टीम रणजी ट्रॉफी प्लेट समूह 'बी' में अपने अभियान की शुरुआत झारखंड के खिलाफ करेगी। यह मैच 8 से 6 नवंबर तक जमशेदपुर में खेला जाएगा। इसके बाद उसे 15 से 18 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर से जम्मू में ही खेलना है।

तीसरे मैच में मप्र के सामने गोवा की टीम होगी। यह मैच गोवा में ही 23 से 26 नवंबर तक होना है। मप्र और रेलवे की टीमें 1 से 4 नवंबर तक इंदौर के ऊषाराजे मैदान पर आमने-सामने होंगी। मप्र को अपना आखिरी मैच 9 से 12 दिसंबर तक हरियाणा से खेलना है। अभी इस मैच का स्थान तय नहीं हुआ कि यह हरियाणा के किस शहर में होगा।

मध्य क्षेत्र वन-डे टूर्नामेंट के सभी मैच कानपुर में होंगे। मप्र की टीम 26 फरवरी को रेलवे, 27 फरवरी को विदर्भ, 28 फरवरी को राजस्थान और एक मार्च कें उप्र से खेलेगी। वैसे मप्र क्रिकेट संगठन के सूत्रों ने इस कार्यक्रम के कुछ मैचों के स्थान व तिथि में बदलाव की संभावना भी जताई है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या