मिताली 100 वन डे खेलने वाली खिलाड़ी

Webdunia
मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (16:08 IST)
भारतीय कप्तान मिताली राज टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरने के साथ ही 100 वन डे मैच खेलने वाली दुनिया की 12वीं और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं।

भारत की तरफ से मिताली से पहले अंजुम चोपड़ा एकदिवसीय मैचों का सैकड़ा पूरा कर चुकी हैं। उन्होंने अब तक 105 मैच खेले हैं। आस्ट्रेलिया की करेन रोल्टन के नाम पर सर्वाधिक 122 एकदिवसीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

मिताली भारत की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने इस मैच से पहले 99 मैच में 47.04 की औसत से 3046 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।

अंजुम और मिताली के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक एकदिवसीय मैच नीतू डेविड (95) और झूलन गोस्वामी (86) ने खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भारत पहला मैच गँवाने के कारण 0-1 से पीछे चल रहा है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?