मुंबई टेस्ट : सचिन तेंदुलकर आउट

Webdunia
शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (12:04 IST)
सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सचिन का यह 200वां टेस्ट है और टेस्ट के पहले दिन चायकाल के बाद वे खेलने आए और दिन का खेल खत्म होने तक वे 38 रन बनाकर नाबाद रहे। खेल के दूसरे दिन सचिन ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

सचिन लंच से पहले 74 रन बनाकर देवनारायण की गेंद पर स्लिप में डरैन सैमी द्वारा कैच आउट हुए। सचिन ने अपने 74 रनों के लिए 118 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए।

जानिए मुंबई टेस्ट का ताजा हाल

WD

सचिन की पारी की झलकियां :

सचिन 74 रन बनाकर आउट। देवनारायण की गेंद पर सैमी ने लपका कैच।

सचिन ने गेब्रियाल को चौका जड़ा। सचिन की पारी का यह 12वां चौका। सचिन 71 रनों पर पहुंचे।

भारतीय पारी 200 रनों के पार। पुजारा ने भी अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।

पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद पर सचिन ने टीनो बेस्ट को बेहतरीन कवर ड्राइव मारकर अपने निजी स्कोर को 63 किया। सचिन का 11वां चौका।

भारत ने वेस्टइंडीज़ पर पहली पारी में बढ़त ली। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 182 रन बनाए थे।

सचिन और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी। सचिन ने शिलिंगफोर्ड को जड़ा एक और चौका। सचिन का 10वां चौका।

सचिन ने पूरा किया अपना अर्धशतक। पूरे स्टेडियम में सचिन सचिन के नारे गूंज उठे।

टेस्ट करियर में सचिन का 68वां अर्धशतक।

सचिन ने 91 गेंदों में 9 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का अंतिम टेस्ट मैच देखने मंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे।

सचिन ने आज ही के दिन 24 साल पहले कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था।

सचिन ने 38 रन से आगे खेलना शुरू किया।

दिन के दूसरे ओवर में ही सचिन ने शिलिंगफोर्ड को एक के बाद एक चौके लगाए।

सचिन जब 47 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब टीनो बेस्ट की गेंद पर विकेट के पीछे जोरदार अपील हुई। अंपायर ने सचिन को नॉट आउट कहा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सचिन तेंदुलकर का अंतिम टेस्ट मैच देखने मंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए हैं। पढ़ें कैसे आए राहुल गांधी

FILE

टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 182 रनों पर आउट करने के साथ पहे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे। कल दिन का खेल खत्म होने तक सचिन 38 और चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

कल भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अपने विदाई टेस्ट में खेल रहे सचिन तेंदुलकर क्रीज़ पर आए। मैदानी अंपायर और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने सचिन का अभिवादन किया। सचिन इस टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

कल के हाईलाइट्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट