मुकेश अंबानी सबसे अमीर क्रिकेट टीम मालिक

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (17:47 IST)
WD
नई दिल्ली। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी आईपीएल क्रिकेट टीमों का स्वामित्व रखने वालों में सबसे अमीर हैं। 'वेल्थ एक्स' ने यह अनुमान लगाया है। अंबानी की परिसंपत्तियां शुरू रूप से 21.2 अरब डॉलर आंकी गई हैं।

अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक व सबसे बड़े शेयरधारक हैं। रिलायंस के जरिए अंबानी के पास टी-20 टीम मुंबई इंडियंस का स्वामित्व है। पिछला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब मुंबई इंडियंस के पास ही है।

आईपीएल टीम का स्वामित्व रखने वाले दूसरे सबसे अमीर कलानिधि मारन हैं। हालांकि अंबानी की संपत्तियां मारन से दस गुना है। वेल्थ एक्स की सूची में 8 सबसे ज्यादा नेथवर्थ रखने वाले उद्योगपतियों की परिसंपत्तियां 25.17 अरब डॉलर हैं। 2.2 अरब डॉलर की परिसंपत्ति के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन दूसरे स्थान पर हैं। इनमें बाद क्रमश: विजय माल्‍या (रॉयल चैलेंजर्स, 64 करोड़ डॉलर), शाहरुख खान (कोलकाता नाइटराइडर्स, 60 करोड़ डॉलर) क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।

इस सूची में जो अन्य नाम शामिल हैं, उनमें गांधी मल्लिाकार्जुन राव (दिल्ली डेयरडेविल्स, 27 करोड़ डॉलर), मनोज बदाले (राजस्थान रॉयल्स, 16 करोड़ डालर), नारायणस्वामी श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग्स, 7 करोड़ डॉलर) और प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब, 3 करोड़ डॉलर) का नंबर आता है। आईपीएल 2014 16 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 1 जून तक चलेगा। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स