मैकग्रा आईसीएल में खेलने के इच्छुक

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2007 (19:35 IST)
तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने कहा कि वह बागी इंडियन ट्वंटी- 20 क्रिकेट लीग में खेलने के इच्छुक हैं। हालाँकि उन्होंने माना कि शीर्ष खिलाड़ियों का इससे जुड़ाव कम ही देखने को मिलेगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ही ऐसे शीर्ष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने की पुष्टि की है। लीग अक्तूबर में एक ट्वंटी-20 श्रृंखला आयोजित करना चाहती है और इसी दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

मैग्राथ और उनके पूर्व टीम साथी शेन वॉर्न ने टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आईसीएल ने इन दोनों से संपर्क किया लेकिन बातचीत का दौर जारी है और इनमें से किसी ने भी अभी इससे अनुबंध नहीं किया। मैग्राथ ने कहा यह लुभावनी पेशकश है।

सैतींस वर्षीय मैग्राथ ने कहा कि फटाफट क्रिकेट के लिए ट्वंटी-20 टूर्नामेंट आदर्श है क्योंकि इससे बिना किसी थकान के वह क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं।

उन्होंने कहा निश्चित तौर पर आप इससे थोड़ा धन भी कमा सकते हो। क्रिकेट में एक महीने की वापसी शायद मुझे दोबारा से खेलने की प्रेरणा दे। शायद मुझे सिर्फ इसी की जरूरत है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या