यूसुफ आईसीएल में शामिल

Webdunia
सोमवार, 3 नवंबर 2008 (20:54 IST)
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने अबु धाबी में होने वाली तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सिरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में सोमवार क ो चयन होने के बावजूद बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल होने के लिए भारत रवाना हो गए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निदेशक (संचालन) जाकिर खान ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि यूसुफ ने हमें यह नहीं बताया कि वह भारत जा रहे हैं। हमें कुछ देर पहले यह जानकारी मिली। इसके बाद हमने उनके घर फोन किया और उनकी पत्नी ने इस बात की पुष्टि की कि वह आईसीएल के लिए खेलने भारत गए।

उन्होंने कहा कि यदि यूसुफ आईसीएल की ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में खेलते हैं तो उनके खिलाफ पाकिस्तान में सभी तरह के मैच खेलने पर प्रतिबंध लग जाएगा।

गौरतलब है कि गत वर्ष अगस्त में यूसुफ ने आईसीएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। बाद में उन्होंने अग्रिम राशि आईसीएल को लौटा दिया और आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल होने का फैसला किया। यूसुफ के इस कदम के खिलाफ आईसीएल ने मुंबई में करार तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया। हालाँकि अभी यह मुकदमा लंबित है।

इससे पहले यूसुफ को इसी महीने अबु धाबी में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय मैचों की सिरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में फिर से शामिल किया गया था।

पिछले महीने टोरंटो में चार देशों के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए यूसुफ के नाम पर विचार नहीं किया गया हालाँकि अबुधाबी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12, 14 और 16 नंवबर को होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में उन्हें जगह दी गई है।

इस टीम में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ऑफ स्पिनर सईद अजमल को भी शामिल किया गया है जिनके निष्कासन की वजह से पैदा हुए विवाद के बाद मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद को इस्तीफा देना पड़ा था।

चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को भी फिर से टीम में शामिल किया है जो मलेरिया की बीमारी से जूझने के बाद स्वस्थ हुए हैं। वहीं टोरंटो के दौरे पर गए खालिद लतीफ, अनवर अली और सोहैल खान को टीम से बाहर रखा गया है।

टीम इस प्रकार है : शोएब मलिक (कप्तान), मिस्बा उल हक, सलमान बट्ट, नासिर जमशेद, यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, सोहैल तनवीर, शोएब अख्तर, उमर गुल, राव इफ्तिखार, फवाद आलम, अब्दुर रउफ, सईद अजमल।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?