यूसुफ की अनुपस्थिति महसूस होगी

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (15:45 IST)
पाकिस्तान के नए कोच ज्योफ लॉसन ने कहा कि इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की अनुपस्थिति का अहसास जरूर होगा।

लॉसन ने लाहौर में अपनी पहली प्रेस कांफ्रेस में कहा यूसुफ एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी अनुपस्थिति जरूर महसूस होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज लॉसन ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा एक तेज गेंदबाज के लिए उसका मिजाज काफी बढ़िया है और मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक खेलेगा।

लॉसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ दो साल का अनुबंध किया है। उनका पहला बड़ा टूर्नामेंट अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाला ट्वेंटी-20 विश्व कप होगा।

इस चैंपियनशिप के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें यूसुफ और ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को शामिल नहीं किया गया था।

लॉसन ने कहा पाकिस्तानी टीम संतुलित है। वे सभी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। वे बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते हैं। टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

पाक कोच के अनुसार वह अपना ध्यान सिर्फ खिलाड़ियों की कोचिंग पर ही केंद्रित करेंगे और चयन प्रक्रिया में दखलअंदाजी नहीं करेंगे। चयन मेरी समस्या नहीं है। यह चयन समिति का काम है और मैं सिर्फ अपना काम करूँगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या