रसूल को 'बलि का बकरा' बनाया गया:अब्दुल्ला

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (01:58 IST)
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेंगलुरु में विस्फोटक सामग्री रखने के शक में हिरासत में लिए गए राज्य के क्रिकेटर परवेज रसूल को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया और ‘गलती से हिरासत’ में लिया गया।

उमर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम इस मामले में चुप बैठे हुए हैं। जैसे ही हमें उसकी हिरासत की खबर पता चली, हम उसी वक्त सक्रिय हो गए थे। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैग स्कैनिंग मशीन में कुछ समस्या थी और परवेज बलि का बकरा बन गया। उसे गलती से हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न राज्यों से बात की और कहा कि उन्हें इस तरह के मामलों में बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए। उमर ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार राज्य के इन दोनों क्रिकेटरों को हिरासत में लिए जाने के मामले में कर्नाटक सरकार से लगातार संपर्क में हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का टिप्पणी से इन्कार : बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा ने जम्मू एवं कश्मीर के क्रिकेटर के मामले में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, जिसे शहर की पुलिस ने विस्फोटक रखने के आरोप में हिरासत में लिया था।

सत्रह अक्तूबर को परवेज रसूल को हिरासत में लिए जाने के संबंध में टिप्पणी करने के लिए कहने पर मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। रसूल के बैग में मैटल डिटेक्टर ने विस्फोटक होने का संकेत दिया था लेकिन तलाशी में बैग में कुछ नहीं मिला और उसे छोड़ सबूत के अभाव में छोड़ दिया गया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]