रामनरेश सरवन की अपील

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:13 IST)
वेस्टइंडीज के नए कप्तान रामनरेश सरवन ने कैरेबियाई क्रिकेट के व्यापक हित में बोर्ड के अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच बेहतर आपसी समझ की अपील की है।

सरवन ने एक कैरेबियाई चैनल से कहा कि यदि टीम के सदस्य और अधिकारी तालमेल के साथ काम करें तो इंग्लैंड का दो माह का लंबा दौरा इंडीज क्रिकेट के पुर्नत्थान के लिए निर्णायक होगा।

उन्होंने कहा हम जानते हैं कि हमारे सामने क्या लक्ष्य है और यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम टीम के रूप में एकसाथ रहें और एक दूसरे की मदद करें।

हम जानते हैं कि यह मुश्किल होगा, लेकिन यदि हमें टीम, प्रबंधन स्टाफ और प्रशासकों का पूरा समर्थन मिलता है तो इससे काम अधिक आसान हो जाएगा, इसलिए मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए इस समर्थन की अपेक्षा रखता हूँ।

सरवन ने भरोसा जताया कि खिलाड़ी सही रवैया प्रदर्शित करेंगे और विश्व रिकॉर्डधारी ब्रायन लारा के 'वन मैन शो' के बजाय टीम खेल की संस्कृति को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कप्तानी का मतलब है कि मुझे अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। यह एक मौका है और मैं इसका बेहतरीन इस्तेमाल करने की कोशिश करूँगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या