लारा पर आखिरी मैच में जुर्माना

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (21:34 IST)
वेस्टइंडीज के निवर्तमान क्रिकेट कप्तान ब्रायन लारा को निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं करने पर अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में भी जुर्माना भरना पड़ा।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को केनसिंगटन ओवल में खेले गए विश्वकप के सुपर आठ लीग मैच में दोनों ही टीमें निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे करने में नाकाम रहीं।

आईसीसी ने बताया कि निर्धारित समय में इंग्लैंड ने दो और वेस्टइंडीज ने एक ओवर कम डाला और इसलिए दोनों टीमों पर जुर्माना किया गया है। एक ओवर कम डालने पर टीम के सभी खिलाड़ियों के खिलाफ पाँच फीसदी मैच फीस का जुर्माना किया जाता है। आईसीसी के नियम के अनुसार कप्तान पर जुर्माना इससे दोगुना होता है।

इस तरह इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन के खिलाफ 20 और लारा पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना किया गया। इस मैच में लारा के बल्लेबाजी के लिए उतरने और आउट होकर लौटने के समय खेल कुछ देर रुका रहा था।

37 साल के लारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह आखिरी मैच था। उनके आउट होने के बाद लौटते समय खिलाड़ियों ने कतार में खड़े होकर उन्हें विदाई दी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या