वनडे सीरीज में भिड़ेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:34 IST)
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अबू धाबी में प्रस्तावित एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज पर छ ा ए अनिश्चितता के बादल छँट गए हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से हरी झंडी के बाद इस सीरीज के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।

तीन वनडे मैचों की यह सीरीज 18 से 22 मई के बीच खेली जाएगी। पहले इसे नौ मई से आरंभ होना था, लेकिन श्रीलंकाई टीम विश्व कप से लौटते समय लंदन में कुछ समय के लिए फँस गई थी, जिस कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया।

कुछ सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज को आयोजक ही नहीं मिल रहे थे, जिस कारण इसे आगे बढ़ाया गया।

दैनिक 'डान' के मुताबिक पाकिस्तानी बोर्ड ने इस सीरीज के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे इसका आयोजन तय है।

लेकिन बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि वहाँ खेलने के एवज में उसे कितना धन मिलेगा। वैसे श्रीलंकाई बोर्ड को इससे साढ़े सात लाख डॉलर मिलने वाले हैं।

यह सीरीज काफी समय से अधर में लटकी थी क्योंकि न तो दर्शक और न ही प्रायोजक इसे भाव दे रहे थे। दरअसल श्रीलंका के साथ मैचों के मुकाबले एशियाई दर्शक भारत-पाकिस्तान मैचों को ज्यादा पसंद करते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या