वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं कैसन

Webdunia
भारत दौरे के ल ि ए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश लेग स्पिनर बीयू कैसन ने कहा कि वह अपने एक्शन और तकनीक में सुधार करके राष्ट्रीय टीम में मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे।

कैसन को इस बात की खुशी है कि कम से कम उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक टेस्ट मैच खेलने का तो मौका मिला है।

उन्होंने यह मैच तीन महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट ल ि ए थे लेकिन भारतीय दौरे के ल ि ए उन पर ब्रायस मैकगेन और जैसन क्रेजा को तरजीह दी गई, जिन्होंने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

कैसन ने 'सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड' से कहा कि कोई भी यह नहीं कह सकता कि उन्हें (मैकगेन और क्रेजा) को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। मैंने एक मैच खेला है और इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ।

उन्होंने कहा मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं अब अपने एक्शन पर काम कर रहा हूँ और यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि मेरी गेंदबाजी में किसी तरह की कमी न रहे।

कैसन से जब पूछा गया कि क्या कारण है कि उन्हें भारतीय दौरे के लिये नहीं चुना गया, जबकि वहाँ की पिचों से स्पिनरों को मदद मिलती है? उन्होंने कहा कि एंड्रयू हिल्ड्रिच (मुख्य चयनकर्ता) ने मुझे बताया कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुना है। वहा ँ अँगुलियों के स्पिनरों को कुछ मदद मिली है और शायद इसलिए उन्होंने उन्हें नहीं चुना।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?