विदेशी जमीं पर बांग्लादेश की पहली जीत

महमूदुल्ला का करिश्माई प्रदर्शन

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (15:04 IST)
ऑफ स्पिनर मोहम्मद महमूदुल्लाह के करिश्माई प्रदर्शन (5 विकेट) की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को यहाँ मेजबान वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में 95 रन से शिकस्त देते हुए टेस्ट इतिहास अपनी दूसरी और विदेशी जमीन पर पहली जीत दर्ज की।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे महमूदुल्लाह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को फिरकी के जादू में फँसाते हुए पाँच विकेट चटकाए।

जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरे दर्जे वाली वेस्टइंडीज की पूरी टीम आखिरी दिन का खेल समाप्त होने से 40 मिनट पहले महज 181 रन पर ढेर हो गई। डेविड बर्नार्ड (नाबाद 52) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

बांग्लादेश की यह कुल दूसरी और विदेशी जमीन पर पहली टेस्ट जीत है1 इससे पहले उसने वर्ष 2005 में घरेलू जमीन पर जिम्बाब्वे को शिकस्त दी थी। हालाँकि वेस्टइंडीज ने अनुबंध को लेकर प्रमुख खिलाडियों के बहिष्कार के कारण दोयम दर्जे की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ उतारा था। बांग्लादेश को यह जीत टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा प्राप्त करने के नौ वर्ष बाद 60वें टेस्ट में नसीब हुई है।

वेस्टइंडीज ने प्रमुख खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद आनन-फानन में तैयार की गई अपनी टीम में सात नए खिलाड़ियों को जगह दी थी। मैच के आखिरी दिन उसने बांग्लादेश के अंतिम पाँच बल्लेबाजों को महज 24 रन पर निपटाकर अच्छी शुरुआत की थी। इस तरह मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए अंतिम पारी में 277 रन का लक्ष्य मिला था।

लेकिन लंच से पहले अपने दोनों ओपनर गँवाकर वेस्टइंडीज गहरे संकट में फँस चुका था। डेल रिचर्ड्स (14) पगबाधा की एक अपील पर अंपायर के फैसले का इंतजार करते हुए क्रीज से बाहर आ गए और रन आउट हो गए। पहली पारी के शतकवीर ओमर फिलिप्स (14) को लेफ्ट आर्म स्पिनर शकीब अल हसन ने पगबाधा आउट किया। इस तरह मेजबान टीम 33 रन पर अपनी सलामी जोड़ी को गँवा चुकी थी।

इसके बाद महमूदुल्लाह और शकीब अल हसन की स्पिन जोड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। महमूदुल्लाह ने ट्रेविस डाउलिन (19), कप्तान फ्लायड रीफर (19), कैडविक वाल्टन (10) रयान आस्टिन (0) और केमर रोच (3) को पैवेलियन पहुँचाया जबकि अल हसन ने फिलिप्स, डेरन सैमी (19) और टोनी बेस्ट (9) को आउट किया।

वेस्टइंडीज की ओर से विकेटों के पतझड़ के बीच बर्नार्ड ने एक छोर संभाले रखा और बांग्लादेश की कातिलाना गेंदबाजी का साहस के साथ सामना करते हुए नाबाद 52 रन जुटाए। बेस्ट के अल हसल की गेंद पर पगबाधा आउट होते ही बांग्लादेश खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े।

बांग्लादेश की जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि हमारे लिए यह जीत बहुत अहम है। इकबाल ने दूसरी पारी में शतक ठोककर अपनी टीम की जीत की बुनियाद रखी थी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

रोहित कोहली के जाने बाद घटा Batting Collapse, INDvsENG Series में सिर्फ 4 बार हुआ

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

जस्सी भाई नहीं मोहम्मद सिराज को है अब खुद पर यकीन (Video)

39 की उम्र में जिम्बाब्वे टीम में वापसी, 3 साल तक बैन रहा यह विकेटकीपर