विश्व कप के प्रमुख हो सकते हैं पवार

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (12:18 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार विश्व कप 2011 आयोजन समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं। समिति का गठन औपचारिक तौर पर अगले महीने किया जाएगा।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी 17 से 19 जून तक पाकिस्तान के भुरबान में होने वाली बैठक में समिति का गठन करेंगे।

पहली बार विश्व कप की मेजबानी चारों एशियाई देश मिलकर कर रहे हैं।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक उन्हें बीसीसीआई से पाकिस्तानी टीम के इस साल के आखिर में होने वाले भारत दौरे का औपचारिक कार्यक्रम नहीं मिल सका है।

इस दौरे पर तीन टेस्ट और सात वनडे खेले जाएँगे। पाकिस्तानी टीम को नवंबर की शुरुआत से भारत का दौरा करना है। सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने भारतीय बोर्ड से अनुरोध किया है कि ऐसे स्थानों पर मैचों का आयोजन नहीं किया जाए जिसमें काफी यात्रा करनी पड़े। जैसा कि 2005 के भारत दौरे पर हुआ था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल