वूल्मर की हत्या में कोई सुराग नहीं मिला

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:11 IST)
पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की हत्या के मामले में एक बार फिर एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जमैका पुलिस की मदद करने गए पाकिस्तान के दो जाँचकर्ताओं ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभी भी ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे कहा जा सके कि वूल्मर की हत्या हुई हो।

समाचार पर 'द न्यूज' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दोनों जाँचकर्ताओं मीर जुबैर और सईद कलीम इमाम ने मंत्रालय को सौंपी, अपनी 40 पन्ने की रिपोर्ट में कहा है कि जमैका पुलिस अभी तक कोई ऐसे ठोस सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई है, जिससे यह साबित होता हो कि वूल्मर की गला घोंटकर हत्या की गई हो।

2002 में अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की जाँँच करने वाले जुबैर ने कहा कि उन दोनों की रिपोर्ट उन्होंने वहाँ जो कुछ देखा और जमैका पुलिस द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। दोनों जाँचकर्ताओं ने शनिवार को इस्लामाबाद में गृह सचिव सईद कमाल को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या