शर्मनाक हार के बाद वायम्बा बाहर

Webdunia
मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (00:19 IST)
पीटर सिडल के चार विकेट की बदौलत वायम्बा को महज 106 रन पर समेटने के बाद 40 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए विक्टोरिया बुशरेंजर्स ने इस श्रीलंकाई टीम को चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

विक्टोरिया के लिए कप्तान डेविड हसी और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने तीसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 47 गेंद में 77 रन जोड़े। हसी 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि फिंच ने 36 गेंद में 38 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।

इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम वायम्बा टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई। विक्टोरिया को अब वारियर्स पर जीत दर्ज करनी होगी या चेन्नई की बड़े अंतर से जीत की दुआ करनी होगी। वहीं वारियर्स यदि कम अंतर से हारता भी है तो नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा। ग्रुप की एक और टीम आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हर हालत में मैच जीतना होगा। यदि मैच रद्द होता है तो विक्टोरिया और वारियर्स सेमीफाइनल में पहुँचेंगे।

इससे पहले सिडल के चार विकेट की बदौलत विक्टोरिया ने वायम्बा को 106 रन पर समेट दिया। माहेला जयवर्धने ने 40 गेंद में 51 रन बनाए, लेकिन श्रीलंकाई टीम के आखिरी आठ विकेट 25 रन के भीतर गिर गए। सुपरस्पोर्ट पार्क की विकेट पर पूरी टीम 16.3 ओवर में आउट हो गई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे