शशि थरूर मामले में मोदी की सफाई

कोच्चि भी अपने मालिकों के बारे में नहीं जानता

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (20:02 IST)
FILE
कोच्चि की फ्रेंचाइजी को लेकर विदेश राज्य मंत्री शशि थरुर के साथ विवाद में पड़े इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष एवं कमिश्नर ललित मोदी ने इस फ्रेंचाइजी के मालिकों पर हमला बोला और कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

मोदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा इससे पहले की सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों के बारे में हमें पता रहता था। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस और बैठकों में आते हैं लेकिन जहां तक कोच्चि का सवाल है, इसके मालिकों को लेकर सवाल उठना लाजमी है।

एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि आईपीएल में अभी आठ टीमें हैं और हर किसी को हर टीम के मालिकों के बारे में जानकारी है लेकिन कोच्चि फ्रेंचाइजी के मामले में इसके शेयरधारकों को ही इसके मालिकों के बारे में नहीं पता है।

मोदी ने इसे 'छोटा मुद्दा' करार देते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और इससे आसानी से निपट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह 25 अप्रैल को आईपीएल की समाप्ति के बाद गवर्निंग काउंसिल की एक बैठक बुलाएँगे। राजस्थान रायल्स के प्रति उनके लगाव के बारे में पूछे जाने पर आईपीएल कमिश्नर ने कहा मेरा कोई छिपा एजेंडा या गुप्त हिस्सेदारी नहीं है।

मोदी ने कहा कि कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर हाल में उठे विवाद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है और उनका काम हर फ्रेंचाइजी के शेयरधारकों के बारे में जानकारी हासिल करना है और उन्होंने वही किया जो उन्हें करना चाहिए। मोदी ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि किसी तीसरे पक्ष (शशि थरुर) को इससे क्या परेशानी हो रही है।

हाल में आईपीएल में शामिल कोच्चि की नई फ्रेंचाइजी के शेयरधारकों के नाम का खुलासा करने पर शशि थरुर की ओर से गलत काम करने का आरोप लगाए जाने के बाद मोदी ने कहा आईपीएल का अध्यक्ष होने के नाते यह मेरा काम है कि मैं हर फ्रें चाइजी के शेयरधारकों के ब्यौरा रखूँ और उनकी असलियत जानूं।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से बेहद आश्चर्य हो रहा है कि तीसरा पक्ष (शशि थरुर) जो शेयरधारक भी नहीं हैं और वह आईपीएल का ब्यौरा सार्वजनिक करने पर बीच में आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अखबारों में खबर आने से पहले सुनंदा पुष्कर को जानते भी नहीं थे कि वो कौन हैं?

गौरतलब है कि पिछले महीने आईपीएल की टीम के लिए हुई नीलामी में कोच्चि की टीम केरल स्थित रेंदेवू स्पोर्ट्स ने खरीदी थी। इसमें क श्मीरी मूल की सुनंदा पुष्कर नामक एक महिला की भी हिस्सेदारी है जो थरुर की करीबी बतायी जा रही हैं।

रेंदेवू स्पोर्ट्स के शेयरधारकों के नामों का खुलासा नहीं करने के लिए थरुर के फोन पर सवाल खडे़ करते हुए मोदी ने कहा उनकी कॉल नोट की गई है और आईपीएल ने इस पूरी बातचीत का बारीकी से अध्ययन किया है।

उन्होंने कहा कि हमेशा से उनकी सबसे बड़ी चिंता यह रही है कि शेयरधारकों की पहचान और इसमें लगने में धन के स्रोत की जानकारी हासिल करना है ताकि इस प्रतियोगिता की पारदर्शिता बनी रहे क्योंकि इसमें बडे़ पैमाने पर धनराशि लगी है और यह मीडिया की नजरों में रहता है।

इस मसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर के रुख के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा मैं इस मसले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करुँगा क्योंकि यह हमारा अंदरुनी मामला है। मैं समय आने पर इसका सही जवाब दूँगा। ( वार्त ा)

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर