शेष भारत 20वीं बार ईरानी ट्रॉफी चैम्पियन

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2011 (19:26 IST)
बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत शेष भारत ने रणजी चैंपियन राजस्थान को रिकॉर्ड 404 रन के अंतर से हराकर प्रतिष्ठित ईरानी ट्रॉफी जीत ली।

ईरानी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शेष भारत ने राजस्थान के सामने 618 रन का नामुमकिन लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए रणजी चैंपियन टीम 73.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गई।

ओझा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22.2 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच में कुल 146 रन देकर नौ विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आठ ओवर में 14 रन पर दो विकेट और युवा लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने 14 ओवर में 49 रन पर दो विकेट लिए। आर विनय कुमार और वरुण एरोन को एक-एक विकेट मिला।

राजस्थान के लिए दूसरी पारी में आठवें नंबर के बल्लेबाज मधुर खत्री ने 98 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाये जबकि ओपनर आकाश चोपडा ने 26, रश्मिरंजन परीदा ने 37 और अशोक मीनारिया ने 21 रन का योगदान दिया।

इससे पहले ईरानी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी शेष भारत के ही नाम था, जिसने गत वर्ष जयपुर में ही मुंबई को 361 रन से पराजित किया था। शेष भारत ने इस तरह 20वीं बार ईरानी ट्रॉफी कब्जा जमा लिया।

शेष भारत ने अपनी पहली पारी में 663 रन बनाए थे जबकि राजस्थान 400 रन ही बना सका था। शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 354 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

राजस्थान ने कल के बिना कोई विकेट खोए 28 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसके बल्लेबाजों को हार टालने के लिए पूरा दिन निकालना था लेकिन जिस पिच पर शेष भारत ने रनों को अंबार लगाया, उसी पिच पर राजस्थान के बल्लेबाज ढेर हो गए। दोनों पारियों में 177 और 155 रन बनाने वाले शेष भारत के शिखर धवन को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर : शेष भारत 663 और दो विकेट पर 354 रन (पारी घोषित), राजस्थान 400 और 213 रन। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?