श्रीलंका की 68 रनों से सांत्वना जीत

भारत ने पाँच मैचों की सिरीज 4-1 से जीती

Webdunia
रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (19:10 IST)
दिलशान (97) और कुमार संगकारा (84) की बेहतरीन पारियों के बाद उम्दा गेंदबाजी के बूते पर श्रीलंका ने पाँचवें वनडे मैच में भारत को 68 रन से हराकर सांत्वना जीत दर्ज की।

वैसे यह सिरीज 4-1 से भारत के नाम रही। भारत की तरफ से युवराज ने 73, धोनी ने 53 और पदार्पण वनडे में रविन्दर जड़ेजा ने नाबाद 60 रन बनाए। कुमार संगकारा को 'मैन ऑफ द मैच' और युवराजसिंह को 'मैन ऑफ द सिरीज' घोषित किया गया।

भारत आज की हार से आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरी पायदान पर खिसक गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हराकर नंबर दो पर आ गया है। अफ्रीका 125 अंक के साथ शीर्ष पर, ऑस्ट्रेलिया 122 अंक के साथ दूसरे और भारत 120 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

श्रीलंका द्वारा आज जीत के लिए रखे गए 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.5 ओवर में 252 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में दिलशान और संगकारा के बीच निभाई गई दूसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निर्णायक भूमिका अदा कर गई। लंका की तरफ से माहरुफ, मुरलीधरन, मेंडिस और कुलशेखरा ने 2-2 विकेट आपस में बाँटे।

जीत के लिए 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में वीरेन्द्र सहवाग (6) तुषारा की गेंद पर जयसूर्या को कैच थमा बैठे।

तीसरे ओवर में कुलशेखरा ने सुरेश रैना (0) को कुमार संगकारा के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरा झटका दिया। भारत ने 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 16 रन एकत्र किए। भारत इन दो झटकों से उबर ही रहा था कि गौतम गंभीर भी 13 रन बनाकर कुलशेखरा का शिकार बन गए।

रोहित शर्मा जब 15 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब कुलशेखरा ने उन्हें माहरूफ की गेंद पर लपक लिया। युवराजसिंह वनडे करियर का 39वाँ अर्धशतक जमाने के बाद मुरलीधरन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे।

पिछले मैचों में विस्फोटक पारी खेलने वाले यूसुफ पठान को आज मुरलीधरन ने कोई आजादी नहीं दी और मात्र 3 रनों पर पगबाधा आउट कर दिया। इस तरह भारत का छठा विकेट पैवेलियन लौटा। जब तक कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी मैदान पर थे, तब तक भारत की उम्मीदें कायम थीं, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय खेमे में निराशा की लहर छा गई। मुरलीधरन की गेंद पर उन्हें कुलशेखरा ने 53 रनों पर लपका।

धोनी के बाद पहला वनडे खेल रहे रविन्दर जड़ेज ा ने नाबाद 60 रन बनाए। इरफान पठान, बालाजी और ईशांत दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुँच सके। इस तरह भारतीय शेर 48.5 ओवर में 252 रन पर ही ढेर हो गए।

इससे पूर्व इस मैच में नाटकीय मोड़ भी आए। लंका का पहला विकेट 66 पर गिरा, जबकि दूसरा 209 रनों पर। मैच के 42 से 43वें ओवर के बीच श्रीलंका के चार विकेट आउट हुए। इसके बाद भी श्रीलंका 300 के पार पहुँचने में कामयाब रहा। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 3 और युवराजसिंह ने 2 विकेट लिए। कुलशेखर ा 12 और मुरलीधरन 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहली बार टॉस जीतते हुए मेजबान टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया । जयसूर्य ा (37) क ा विके ट खोन े क े बा द ऐस ा लग ा क ि भारती य गेंदबा ज लंका ई चीतो ं क ो माँ द मे ं घुसन े प र मजबू र क र देंग े, लेकि न दिलशा न औ र कुमा र संगकार ा न े ऐस ा होन े नही ं दिया।

इ न दोनो ं न े दूसर े विके ट क े लि ए 143 रनो ं क ी भागीदार ी निभाक र संक ट क ो टाल ा ह ी थ ा क ि देखत े ह ी देखत े लंका ई विके ट ता श क े पत्तो ं क ी तर ह ढ ह गए । सबस े दुर्भाग्यशाल ी दिलशा न (93) रहे । ईशां त क ी गें द प र जयवर्धन े न े स्ट्रो क खेल ा त ब त क दूसर ा छो र दिलशा न छोड ़ चुक े थे । युवराजसिं ह क ा सीध ा थ्र ो उन्हे ं पैवेलिय न भेजन े क े लि ए काफ ी था ।

सुबह भारत को एकमात्र सफलता सनथ जयसूर्या के विकेट के रूप में ही मिली। हालाँकि जयसूर्या जब 19 रनों पर थे, तब इरफान पठान की गेंद पर पाइंट की दिशा में रविन्दर जड़ेजा ने उनका आसान कैच टपकाया था।

जयसूर्या (37) इस जीवनदान का अधिक देर तक लाभ नहीं उठा सके और पठान की गेंद पर ही सुरेश रैना के हाथों लपके गए। श्रीलंका ने पहला विकेट 10.1 ओवर में 66 रन पर खोया था लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा लंकाई बल्लेबाजों ने ली। पूरी सिरीज में यह पहला मौका है जब लंका के बल्लेबाज घरू दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे।

श्रीलंका का स्कोर जब 209 रनों पर पहुँचा तब काफी देर बाद भारतीय खेमे में हलचल मची। युवराज की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कुमार संगकार ा सीमा रेखा पर रोहित शर्मा के खूबसूरत कैच का शिकार हुए। संगकारा और दिलशान ने शतकीय साझेदारी (143 रन) निभाई और कप्तान जयवर्धने को राहत पहुँचाई।

कादम्ब ी (26) ने जरूर शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बा द कपुगेदरा (0), जयवर्धने (1) कोई कमाल नहीं दिखा सके। 42 ओवर में लंका ने तीन विकेट खोए। ईशांत के इस ओवर की दूसरी, तीसरी और छठी गेंद पर विकेट गिरे। पुछल्ले बल्लेबाज माहरू फ 31 रनों पर रनआउट हुए।

पाँचवे वनडे मैच का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस