श्रीलंका टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द

हमले से समूचा क्रिकेट जगत निराश-लोर्गट

Webdunia
मंगलवार, 3 मार्च 2009 (18:25 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के लाहौर में आज सुबह श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए सिरीज को रद्द घोषित कर दिया है। श्रीलंका के विदेश सचिव पलिता कोहोना ने भी कहा कि तुरंत प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट टीम का पाक दौरा रद्द कर दिया गया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने यहाँ जारी बयान में कहा कि इस हमले के बाद श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

लोर्गट ने कहा हम आज सुबई हुई घटना पर दुःख और अफसोस जताते हैं और हम इस हमले की निंदा करते हैं। यह दुःख की बात है कि इस हमले में कई जानें गईं और क्रिकेट जगत के लिए भी यह निराशाजनक है कि इस हमले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी और एक मैच अधिकारी जख्मी हुआ।

उन्होंने कहा इस समय हमारी दुआ घायल व्यक्तियों और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ है। श्रीलंका के छह क्रिकेटर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अजंता मेंडिस, तिलन समरवीरा, थरंगा प्राणविताना और सुरंगा लकमल आज उस समय घायल हो गए, जब दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन तीन के खेल के लिए वे गद्दाफी स्टेडियम जा रहे थे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या