श्रीलंका विशाल बढ़त की ओर अग्रसर

Webdunia
सोमवार, 5 जनवरी 2009 (23:51 IST)
तिलकरत्ने दिलशान और थिलन समरवीरा के नाबाद अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को बांग्लादेश पर विशाल बढ़त लेने की ओर अग्रसर हो गया।

पहली पारी में 162 रन बनाने वाले दिलशान ने 81 रन बना लिए हैं, जबकि समरवीरा 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 296 रन बनाए हैं और उसके पास कुल 472 रन की बढ़त हो गई है।

कुमार संगकारा ने भी 54 रनों की उपयोगी पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 384 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 208 रन बनाए थे। तीसरे दिन का आखिरी सत्र पूरी तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों के नाम रहा, जिन्होंने कोई विकेट गँवाए बिना 109 रन जोड़े।

दिलशान ने 55 के स्कोर पर मशरफ मुर्तजा से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 114 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। उन्होंने समरवीरा के साथ पाँचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 131 रन बना लिए हैं। संगकारा ने 103 गेंद की पारी में सिर्फ चार चौके जड़े।

उन्होंने अपना 28वाँ टेस्ट अर्धशतक मोहम्मद अशरफुल को मिडविकेट में चौका लगाकर पूरा किया। संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान महेला जयवर्धने के साथ 68 रन जोड़े। मेहमान टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को 55 रन के स्कोर पर खो दिया था।

श्रीलंकाई कप्तान अपने सौवें टेस्ट में बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके और 92 गेंद में सिर्फ 22 रन बनाकर स्पिनर इनामुल हक का शिकार हुए। पहली पारी में उन्होंने 11 रन बनाए थे।

सुबह पहला विकेट सलामी बल्लेबाज प्रसन्ना जयवर्धने (27) के रूप में गिरा, जिसने साकिब अल हसन की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट में अशरफुल को कैच थमाया। दो गेंद बाद तेज गेंदबाज शहादत हुसैन ने सलामी बल्लेबाज मलिंडा वर्नापुरा (28) को पैवेलियन भेज दिया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?