श्रृंखला बचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे: पीसीबी

Webdunia
गुरुवार, 25 दिसंबर 2008 (13:02 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला आयोजित करने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा।

पीसीबी ने कहा कि श्रीलंका का अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में होने वाले पाकिस्तान दौरे को जारी रखने के लिए वह कूटनीतिक माध्यमों का भी प्रयोग करने से नहीं हिचकिचाएगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा कि बोर्ड ने सभी विकल्प खुले रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के लिए हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं।

समाचार पत्र द न्यूज ने अल्ताफ के हवाले से लिखा है कि अगर जरूरत हुई तो हम सिरीज को बचाने के लिए कूटनीतिक माध्यमों का भी प्रयोग करेंगे।

पाकिस्तान अगले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने में जुटा हुआ है लेकिन अब खबरें ये आ रही हैं कि अंतरिम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भंग किए जाने के बाद श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा रद्द हो सकता है।

गौरतलब है कि भारत ने मुंबई में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तानी तत्वों के हाथ की बात सामने आने के बाद अगले वर्ष के शुरू में होने वाला पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान में श्रृंखला खेलने के लिए हामी भरी थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे