सचिन की टीम इंडिया को नसीहत

जीत के खुमार में डूबने से बचना होगा

Webdunia
बुधवार, 5 मार्च 2008 (22:46 IST)
सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने वाली भारत की युवा टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी लेकिन पिछले सात-आठ साल से टीम में शामिल क्रिकेटरों के योगदान को भी अहम बताते हुए नसीहत दी कि खिलाड़ियों को जीत के खुमार में डूबने से बचना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो फाइनल में नाबाद 117 और 91 रन बनाने वाले तेंडुलकर ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए टीम को धीरे-धीरे कदम उठाने होंगे। उन्होंने दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर नौ रन से जीत के बाद कहा धीरे-धीरे कदम उठाना अहम है। अब तक युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

तेंडुलकर ने कहा युवा टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले सात आठ साल से टीम में शामिल क्रिकेटरों के योगदान को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने टीम की जीत को अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से बड़ा बताते हुए कहा कि यह जीत सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

सचिन के अनुसार मैं अपने प्रदर्शन के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन मेरा मानना है कि हर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह जीत विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]