सचिन की बातचीत ने आत्मविश्वास बढाया: झूलन

Webdunia
शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010 (09:25 IST)
FILE
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी ने कहा कि वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप से पहले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से बातचीत से टीम का मनोबल कई गुना बढ़ा है।

झूलन ने कहा कि सचिन तेंडुलकर ने बांद्रा कुर्ला परिसर में 10 दिवसीय अभ्यास के दौरान हमसे बातचीत की। वह मुंबई इंडियंस टीम के साथ अभ्यास के लिए आए थे। उन्होंने हमसे बेसिक्स पर डटे रहने के लिए कहा। इससे हमारा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया।

14 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम तड़के वेस्टइंडीज रवाना होगी। पिछली बार इंग्लैंड में हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।

महिला वनडे क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट ले चुकी झूलन ने कहा कि हमने पिछले विश्व कप से काफी कुछ सीखा है जिसका फायदा हमें मिलेगा। टी-20 क्रिकेट शारीरिक और मानसिक रूप से थकाऊ होता है। हमें हर समय चुस्त-मुस्तैद रहना होगा।

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर रह चुकी झूलन ने कहा कि भारत को फील्डिंग में मेहनत करनी होगी, जिसमें टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से पीछे है।

झूलन ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड फील्डिंग के मामले में हमसे कहीं आगे हैं। हमारे पास फील्डिंग कोच है जिससे मदद मिलेगी। बंगाल की इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम की तैयारी अच्छी है। फिटनेस और क्रिकेट तकनीक पर आधारित शिविर लगाए गए, जो अच्छे रहे।

उन्होंने कहा कि टीम पहली बार वेस्टइंडीज जा रही है और दो अभ्यास मैचों से विकेट तथा मौसम का जायजा लेने में मदद मिलेगी। भारत को पहला मैच छह मई को न्यूजीलैंड से खेलना है।

झूलन ने कहा कि इस प्रारूप में 130-140 का स्कोर अच्छा कहा जाएगा। झूलन के अनुसार इस दौरान वह पुरुष टीम खासकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बात करना चाहेंगी और यह तभी संभव है, जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुँचे। उन्होंने कहा कि धोनी मेरे फेवरिट हैं। वह चतुर कप्तान हैं। (भाषा)

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया

39 वर्षीय नामीबिया का सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी लेगा संन्यास, खेल चुका है दक्षिण अफ्रीका के लिए

Paris Olympics के लिए व्यक्तिगत कोटा हासिल किया अंकिता ने, इन देशों को हराया

T20I World Cup में दिखी कई खामियां, अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में लगेगा समय

पाक का कर दिया बुरा हाल फिर भी बेशर्म बाबर नहीं है कप्तानी छोड़ने को तैयार