सचिन के 100वें शतक पर जमकर सट्टा

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011 (20:53 IST)
पूरी दुनिया के दर्शकों को सचिन तेंडुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का बेसब्री से इंतजार है और सट्टे का बाजार भी उनकी उपलब्धि को पूरी तरह भुनाने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया में सट्टेबाजों ने 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती मैच में इस स्टार क्रिकेटर के इस उपलब्धि तक पहुंचने पर जमकर सट्टेबाजी शुरू कर दी है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट स्पोर्ट्सबेट डॉट कॉम डॉट एयू ने तेंडुलकर के मेलबोर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर यह उपलब्धि हासिल करने के लिए नौ बटा चार का सट्टा लगा है।

यह 38 वर्षीय भारतीय स्टार खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाने से केवल एक सैकड़ा दूर हैं और अगर वह एमसीजी पर इस ऐतिहासिक आंकड़े से चूक जाते हैं तो प्रबल दावेदार स्टेडियमों की सूची में अगला नंबर सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) का होगा जिसका सट्टा तीन बटा एक है ।

इसके बाद पर्थ में होने वाले तीसरे टेस्ट का सट्टा पांच बटा एक और एडिलेड में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए सात बटा एक का सट्टा लगा है। तेंडुलकर ने पिछले हफ्ते कैनबरा में अध्यक्ष एकादश के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी खेली थी और वह क्रीज पर काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे।

स्पोर्ट्सबेट डॉट कॉम डॉट एयू के बेन हावेस ने कहा वह अच्छे फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्होंने अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 90 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। 'बाक्सिंग-ड े| टेस्ट के दौरान उसके इस उपलब्धि तक पहुंचने का बढ़िया मौका है।

उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इसके बावजूद भी राहत की सांस ले सकते है क्योंकि अगला मैच एससीजी मैदान पर होग ा, जहां उन्होंने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ काफी रन बटोरे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेंडुलकर का औसत 60.6 काफी बढ़िया है जिसमें उन्होंने 31 टेस्ट में 11 शतक जड़े हैं। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा था कि उन्हें इसमें कोई शक नहीं कि यह भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के दौरान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का मौका छोड़ देगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या