सचिन तेंडुलकर फ्लू से पीड़ित

तीसरे दिन के शिविर में शामिल नहीं हुए

Webdunia
शुक्रवार, 15 जून 2007 (23:46 IST)
सचिन तेंडुलकर ने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए लगाए गए शिविर के तीसरे दिन अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। ऐसी आशंका है कि वह फ्लू से पीड़ित हैं। यह भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

युवराजसिंह ने कहा मुझे लगता है कि वह फ्लू से पीड़ित हैं। शिविर के सुबह के सत्र में तेंडुलकर की अनुपस्थिति के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं दी गई।

मीडिया अधिकारी रमेश राव ने कहा कि यह मास्टर बल्लेबाज दोपहर तक शिविर में हिस्सा लेने पहुँच जाएगा हालाँकि ऐसा हुआ नहीं। इस बीच तीसरे दिन के सत्र में आठ ओवर तक जोड़ी के रूप में मैच खेला गया, जिसमें उन्हें 44 रन का लक्ष्य दिया गया।

तेज गेंदबाज जहीर खान ने शिविर में हिस्सा लेने के बाद आज पहली बार गेंदबाजी में हाथ आजमाए। हालाँकि उन्होंने थोड़ी देर तक ही गेंदबाजी की और इसके बाद मैच प्ले में हिस्सा नहीं लिया। भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए 19 जून को मुंबई से रवाना होगी।

जहीर ने हालाँकि होटल में लौटने से पहले लंबा व्यायाम किया जबकि उनके साथी चिन्नास्वामी स्टेडियम में पसीना बहाते रहे। जहीर ने शिविर में शुरुआती दो दिन गेंदबाजी नहीं की। जहीर चोटिल होने के कारण चेन्नई में 10 जून को हुए अफ्रो एशिया कप के तीसरे मैच में नहीं खेल सके थे। इसके बाद कराए गए एमआरआई स्कैन में सब कुछ ठीक पाया गया था।

टीम बेलफास्ट में 26 जून से एक जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी। इसके बाद स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी। टीम का पूर्ण दौरा इंग्लैंड के खिलाफ सात जुलाई से आठ सितंबर तक होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?