सचिन ने अपनी बेटी का नाम ‘सारा’ ही क्यों रखा

मनोज खांडेकर

Webdunia
सारा… अमूमन यह नाम कम ही सुनने को मिलता है। हाल ही में यह नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। उस वक्त सचिन ने अपने दो अनमोल हीरों का जिक्र किया था, जिसमें से एक अर्जुन का नाम था तो दूसरा उनकी बड़ी बेटी सारा का। सारा जिसके नाम के मायने कीमती, बहुमूल्य या फिर बेशकीमती होते हैं। उसका यह नाम रखे जाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है ।

FILE
यह तो सब जानते हैं कि सचिन बतौर कप्तान ज्यादा सफल साबित नहीं रहे हैं। उनकी कप्तानी का सबसे सुनहरा दौर सितंबर 1997 में था, जब भारत और चिरपरिचित विरोधी पाकिस्तान के बीच टोरेंटो में पांच वनडे मैचों की फ्रेंडशिप सीरीज खेली गई थी। सौरव गांगुली के ऑलराउंड खेल की बदौलत भारत ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया था। बतौर कप्तान सचिन की यह पहली सीरीज जीत थी।

13 सितंबर से 21 सितंबर के बीच यह मुकाबला खेले गए थे। यह वही वक्त था जब तेंदुलकर दंपति अपने आंगन में किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे थे। सचिन अपनी कप्तानी में परचम लहराकर लौटे और करीब एक महीने बाद 24 अक्टूबर को अंजलि ने बेटी को जन्म दिया। सहारा कप में मिली जीत सचिन के ज़हन में बसी थी, बस फिर क्या था, सहारा कप के नाम पर सचिन ने बेटी का नाम सारा तय कर दिया।

हालांकि सचिन के लिए बतौर बल्लेबाज यह सीरीज कुछ खास साबित नहीं हुई थी। सचिन ने पांच मैचों में 99 रन बनाए जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। सौरव गांगुली ने 222 रन बनाए और टोरंटो की स्विंग गेंदबाजी के लिए मददगार विकेटों पर 15 विकेट भी हासिल किए थे।

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

17 मैचों में 12वीं हार, पीवी सिंधु फिर कोर्ट पर नहीं टिक पाई कैरोलिना मारिन के सामने

INDvsPAK मैच देखने के लिए नहीं करनी पड़ेगी रात काली, भारत के Group A मैच शुरु होंगे डिनर टाइम पर

बेसबॉल के दीवाने अमेरिका में T20I World Cup से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद

दुर्घटना के 2 साल बाद सीधे विश्वकप में ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया में वापसी (Video)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में सिकुड़ते अश्वेत आरक्षण को AB डीविलियर्स का समर्थन