सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं जयसूर्या-सचिन

Webdunia
शुक्रवार, 20 जून 2008 (17:22 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर बेशक पाकिस्तान में 24 जून से शुरू होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के बाद दूसरे सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं।

जयसूर्या एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। सचिन रन बनाने में जयसूर्या के बाद दूसरे और विकेट लेने में संयुक्त तीसरे नम्बर पर हैं।

श्रीलंका के ओपनर जयसूर्या को भारत में हुए आईपीएल ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सचिन अपनी ग्रोइन चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण बांग्लादेश में हुए त्रिकोणीय टूर्नामेंट और एशिया कप से हट गए थे।

एक दिवसीय क्रि केट के दो सबसे सफल बल्लेबाज सचिन और एशिया कप में भी सबसे सफल रहे हैं। जयसूर्या ने एशिया कप में 20 मैचों में 46.77 के औसत से 842 रन बनाने के अलावा 30.25 के औसत से 20 विकेट भी लिए हैं, जबकि सचिन ने 20 मैचों में 49.93 के औसत से 799 रन बनाने के अलावा 20.70 के औसत से 17 विकेट भी लिए हैं।

सचिन एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त तीसरे नम्बर पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने एशिया कप में आठ मैचों में 17 विकेट लिए है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास 15 मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे नम्बर पर हैं।

सचिन और जयसूर्या आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियंस में खेले थे। जयसूर्या ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन का काफी श्रेय सचिन के साथ को दिया था।

एक दिवसीय क्रिकेट में सचिन 417 मैचों 16361 रन बनाकर चोटी पर हैं। जयसूर्या 411 मैचों में 12310 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका की टीम यदि एशिया कप के फाइनल में पहुँचती है और जयसूर्या उसके सभी मैचों में खेलते हैं तो वह सचिन के सर्वाधिक 417 वनडे खेलने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?