सरफराज होंगे अकमल के विकल्प

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2007 (19:15 IST)
नए खिलाड़ी सरफराज अहमद को चोट खाए विकेटकीपर कामरान अकमल के विकल्प के रूप में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में शामिल किया जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख डॉ. नसीम अशरफ ने कहा कि अकमल की बाएँ हाथ की चोट कानपुर में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गहरा गई।

इसके बाद चयन समिति ने टीम मैनेजमेंट की माँग पर सरफराज को कामरान के विकल्प के रूप में भारत भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम अकमल को वापस नहीं बुला रहे हैं, लेकिन सरफराज गुरुवार को ग्वालियर में होने वाले मैच से पहले भारत पहुँच जाएँगे।

अकमल के पूरी तरह ठीक नहीं होने की स्थिति में उन्हें इस मैच में उतारा जा सकता है। 25 साल के अकमल के विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में पिछले दिनों के खराब प्रदर्शन की आलोचना होती रही है। इसे देखते हुए सिरीज के बाकी बचे दो मैचों में सरफराज को मौका मिलने की अच्छी संभावनाएँ हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या