सीए ने वेतन बढ़ाने की माँग खारिज की

Webdunia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने अगले सत्र में व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण वेतन बढ़ाने की खिलाड़ियों की माँग को खारिज करते हुए कहा कि यह भार पिछले एक साल में टूर्नामेंटों के स्थगित होने के कारण मिले अवका श के कारण बढ़ा है।

' द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने सदरलैंड के हवाले से कहा यह एक हाथ से लेना और दूसरे से देना की तरह है। हम खिलाड़ियों के भार को बाँटने के लिए एसीए (यूनियन) के साथ बात करेंगे, लेकिन जहाँ तक इस स्थिति में पहुँचने का सवाल है तो यह तीन दौरे स्थगित करने के कारण है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलहाल सीए के साथ वेतन बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि अगले सत्र में उन्हें लगभग 11 माह तक घर से दूर रहना होगा।

सदरलैंड ने हालाँकि कहा कि खिलाड़ियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान दौरे और कुछ अन्य टूर्नामेंटों के स्थगित होने के कारण उन्होंने लंबे अवकाश का लुत्फ उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रतिबद्धताओं को अब पूरा करना होगा।

सदरलैंड ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक अवकाश या आराम मिला है। अब ये दौरे होंगे। हम खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को थकान से बचाने का आश्वासन देते हुए कहा हम नहीं चाहते कि हमारा कोई खिलाड़ी चोटिल हो या थके।

ऑस्ट्रेलिया को अगले 18 माह के कार्यक्रम के मुताबिक तीन बार पाकिस्तान जाना है, जहाँ उसे टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला और चैम्पियन्स ट्राफी खेलनी है। ये दोनों टूर्नामेंट सुरक्षा कारणों से स्थगित हो गए थे।

खिलाड़ियों ने सीए के प्रायोजकों के लिए प्रचार गतिविधियों के व्यस्त कार्यक्रम से भी राहत माँगी है लेकिन सदरलैंड ने जोर देकर कहा कि देश में खेल का प्रचार करना स्टार खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?